इलैक्ट्रोहोम्योपैथी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 18 मई को होगी परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 05 फ़रवरी (हि.स.)। देशभर में स्थापित इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक संस्थानों में दाख़िले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रबिसन इंस्टीट्यूट ऑफ इलैक्ट्रोहोम्योपैथी एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ संजीव शर्मा ने आज बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को देश के विभिन्न राज्यों में संचालित शिक्षण संस्थानों में दाख़िला लेने के लिए चयनित किया जाएगा। इसके लिए चिकित्सा संकाय में 12वीं पास करने वाले छात्र संस्थान की वेबसाइट www.rierf.com के ज़रिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डॉ शर्मा ने बताया कि हर्बल आधारित चिकित्सा पद्धति में डिप्लोमा कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आरआईइआरफ द्वारा स्वायत्त शिक्षण संस्थानों में उच्च गुणवत्ता के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ताकि वे स्वःरोजगार के माध्यम से अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।

उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है जबकि प्रवेश परीक्षा 18 मई को आयोजित होगी। पहली जून से शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story