बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
WhatsApp Channel Join Now
बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी


धर्मशाला, 03 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल में बिजकी बोर्ड के कर्मचारियों और पेंशनर्स को तीन दिन बाद भी वेतन और पेंशन नही मिलने से कर्मचारियों में खासा रोष व्याप्त है। इसी कड़ी में बुधवार को कांगड़ा जिला में भी बिजली बोर्ड जे अधिकारियों व कर्मचारियों ने सरकार और बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ भोजनावकाश में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। शाहपुर के नजदीक खोली पावर हाउस के बिजली कर्मचारियों व अधिकारियों ने भी दोपहर में भोजनकाल में धरना प्रदर्शन किया।

बोर्ड यूनियन के कर्मचारी नेता ने कहा कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी व पेंशनर्ज बड़े कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज तीन जनवरी तक भी बोर्ड में पेंशन व वेतन न मिलना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में शिमला में कुमार हाउस में बिजली कर्मचारियों व अभियन्ताओं के जॉइंट फ्रंट की बैठक ई. लोकेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई जिसमें तमाम परिस्थितियों पर चर्चा के बाद बोर्ड में वेतन व पेंशन की तत्काल अदायगी के अतिरिक्त ओल्ड पेंशन सहित बोर्ड में स्थायी प्रबंध निदेशक की नियुक्ति जैसी मांगो को समयबद्ध सरकार से पूरा करने की मांग की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story