बाली ने आयुष्मान मामले में ईडी की कार्रवाई को बताया सही

WhatsApp Channel Join Now
बाली ने आयुष्मान मामले में ईडी की कार्रवाई को बताया सही


धर्मशाला, 2 अगस्त (हि.स.)। कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल में ईडी की रेड के पीछे लगाई जा रहे सियासी अटकलों को उस समय विराम मिल गया, जब आरएस बाली ने शुक्रवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता में इस जांच को सही बताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होने की वकालत की है।

शुक्रवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि यह आयुष्मान कार्ड को लेकर जांच की जा रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि यह जांच पूरे देश में चल रही है, इसलिए फोर्टिस अस्पताल और उनके घर मजदूर कुटिया में भी ईडी ने जांच की।

आरएस बाली ने कहा कि इसे सियासी रंग देना गलत है। बाली ने कहा कि आयुष्मान कार्ड आम आदमी की सुविधा के लिए बनाया गया है और इसका कहीं पर दुरुपयोग पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। बाली ने कहा कि यह रेड उन सभी अस्पतालों में की जा रही है, जहां पर आयुष्मान कार्ड मान्य है।

उन्होंने बताया कि जहां तक फोर्टिस अस्पताल की बात है, यहां पर 22 लोगों का आयुष्मान कार्ड के जरिए इलाज हुआ है और उसका कुल खर्चा 4,85, 500 रुपए है, जो ऑन दि रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि ईडी का काम जांच करना है और जो दोषी होगा उसे उसकी सजा जरूर मिलेगी।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि दो दिन का घटनाक्रम जो हुआ, उसे लेकर प्रदेश भर के लोग चिंतित थे, इसलिए मैं सबको यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ईडी की रेड अन्य अस्पतालों की तर्ज पर फोर्टिस अस्पताल में हुई है। जो ईडी की टीम को चाहिए था वे सभी दस्तावेज उन्हें सौंप दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story