उपमुख्य सचेतक ने उठाया प्री प्राइमरी के बच्चों की शैक्षणिक मदद का बीड़ा, बांटे स्कूल बैग

WhatsApp Channel Join Now
उपमुख्य सचेतक ने उठाया प्री प्राइमरी के बच्चों की शैक्षणिक मदद का बीड़ा, बांटे स्कूल बैग


धर्मशाला, 29 अप्रैल (हि.स.)। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि वह रैत ब्लाक के सभी प्री प्राईमरी स्कूल के बच्चों को अपनी तरफ से स्कूल बैग उपलब्ध करवाएंगे। इसके साथ ही गरीब तथा निर्धन बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी वहन करने का संकल्प लिया है ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। मंगलवार को प्राथमिक पाठशाला सल्ली में अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास करने तथा 90 प्री प्राइमरी बच्चों को स्कूल बैग वितरित करने के उपरांत उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के जीवन का आधार होती है तथा प्रारंभिक शिक्षा के तहत स्कूलों में बच्चों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालय कार्यक्रम के तहत प्रारंभिक स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक श्रेष्ठ क्लस्टर स्कूल को 15-15 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इसमें परिसर डिवल्मेंट, चारदीवारी, गार्डन सहित खेलों का सामान, बच्चों के लिए फर्नीचर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आवश्यक सामान पर खर्च किया जा सकता है।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा में गुणवत्ता के लिए उचित प्रयास कर रही है तथा चरणबद्ध तरीके से शिक्षकों के पदों को भरा जा रहा है। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विज्ञान मेले, खेल तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के आयोजन पर भी विशेष बल दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story