मैक्लोडगंज–भरमौर सड़क परियोजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
धर्मशाला, 03 जनवरी (हि.स.)। उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सभी लंबित कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
बैठक में मैक्लोडगंज सड़क की जर्जर स्थिति पर चर्चा के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 7 वर्षों से इस सड़क की मरम्मत का कार्य निरंतर किया जा रहा है, लेकिन बार-बार भू-स्खलन होने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है। इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए अब विभाग द्वारा भू-वैज्ञानिक टीम द्वारा स्थल का सर्वे करवाया जाएगा ताकि तकनीकी दृष्टि से उपयुक्त समाधान निकाला जा सके।
इसके अतिरिक्त बैठक में ज़िला चंबा के कटोरी बंगला भरमौर मार्ग को दो लेन में विकसित करने के कार्य की समीक्षा भी की गई। अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के लिए 93 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसका सर्वेक्षण कार्य जारी है और शीघ्र ही इस महत्त्वपूर्ण परियोजना को पूर्ण कर दिया जाएगा।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता (परियोजना) सुरेन्द्र पॉल जगोटा एवं वन विभाग की प्रभागीय वन अधिकारी (एफसीए) ऋचा बाचंटा के अतिरिक्त विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

