डॉ राजेश गुलेरी ने संभाला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार

डॉ राजेश गुलेरी ने संभाला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार
WhatsApp Channel Join Now
डॉ राजेश गुलेरी ने संभाला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार






धर्मशाला, 01 अप्रैल (हि.स.)। जिला कांगड़ा में डा. राजेश गुलेरी ने सोमवार को बतौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) का पदभार संभाल लिया है। इससे पहले डा. राजेश गुलेरी जोनल अस्पताल धर्मशाला में सीनियर मेडिकल सुपरीटेंडेंट के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले वह सीएमओ चंबा के रूप में भी कार्य कर चुके हैं तथा वर्ष 2015 से 2018 तक जिला स्वास्थ्य अधिकारी कांगड़ा के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। पत्रकारों से बातचीत में डा. गुलेरी ने कहा कि उन्होंने बतौर बीएमओ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में पांच साल किए गए कार्यों के आधार पर उन्हें लगता है कि कमजोर कड़ी मॉनिटरिंग इवेल्यूशन की है। धरातल पर चल रहे कार्यों की नियमित तौर पर समीक्षा और मूल्यांकन करके यह जानने का प्रयास किया जाए कि कौन से ऐसे क्षेत्र हैं जहां जितना हम चाहते हैं, उतनी बेहतर सुविधाएं लोगों को उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं। मेरा प्रयास रहेगा कि खंड स्तर से पीएचसी और हेल्थ वर्कर तक इस सुपरविजन मॉनिटरिंग को सुदृढ़ किया जाए। जिला स्तर से खंड स्तर की मॉनिटरिंग सुदृढ़ की जाए। खंड स्तर पर बैठकों का आयोजन करके यह पता लगाया जाएगा कि किस तरह लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकें। इसके अलावा अस्पतालों में लोगों को दी जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयास किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story