डाइट धर्मशाला में पीएमश्री स्कूलों के लिए जिला स्तरीय बाल मेले का आयोजन
धर्मशाला, 16 जनवरी (हि.स.)। जिला कांगड़ा स्थित पीएमश्री स्कूलों के लिए जिला स्तरीय बाल मेला शुक्रवार को डाइट धर्मशाला में आयोजित किया गया। जिला में पीएमश्री प्राइमरी स्कूल 5, हाई स्कूल 2 और सीनियर सेकेंडरी स्कूल 23 हैं, जिनके बच्चों ने बाल मेले में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
डाइट धर्मशाला के प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय बाल मेले से पहले जोन स्तर पर बाल मेलों का आयोजन किया जाता है, जिनका आयोजन पालमपुर, राजा का तालाब, देहरा व कांगड़ा जोन में किया गया था। जिन बच्चों ने जोन स्तर पर आयोजित बाल मेले में अच्छा प्रदर्शन किया था, उन्होंने जिला स्तरीय बाल मेले में विभिन्न चार कैटागिरी में भाग लिया। उन्होंने बताया कि बाल मेले में फन गेम्स, सोलो सांग, साइंस प्रोजेक्ट, कविता पाठ, फेस पेंटिंग सहित हर कैटागिरी में 10-10 गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने भाग लिया। जिला स्तरीय बाल मेले की विभिन्न गतिविधियों में पहला स्थान हासिल करने वाले बच्चे राज्य स्तरीय बाल मेले में भाग लेंगे। आज डीआईईटी कांगड़ा में पीएमश्री स्कूलों का जिला स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया।
समापन समारोह पर पूर्व महापौर देवेंद्र जग्गी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि डाइट प्राचार्य राकेश शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। गौरतलब है कि इससे पहले ये बाल मेला स्कूल और जोन स्तर पर किया जा चुका है। ये प्रतियोग्यता कक्षा प्रथम से 12वीं तक 4 स्तरों पर की गई प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिताएं बीएड कॉलेज में संम्पन्न करवाई गई जबकि सेकेंडरी स्तर की प्रतियोगिता डाइट में संपन करवाई गई। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर के 70 बच्चों तथा माध्यमिक स्तर के 180 बच्चों ने भाग लिया। मुख्यातिथि ने बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

