धर्मशाला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, खाली करवाया परिसर

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 08 जनवरी (हि.स.)। कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। वीरवार को न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल मिलते ही पुलिस और प्रशासन तुरंत हरकत में आ गए। एहतियात के तौर पर न्यायालय में मौजूद जजों, वकीलों और वादियों को सुरक्षित बाहर निकालकर पूरे परिसर को खाली करवा लिया गया।

जानकारी के अनुसार कोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि परिसर में विस्फोटक सामग्री रखी गई है और इसे जल्द ही उड़ा दिया जाएगा। सूचना मिलते ही एसपी कांगड़ा अशोक रतन के निर्देश पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने चप्पे-चप्पे की गहन तलाशी ली, हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

जांच में सामने आया है कि धर्मशाला के अलावा हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (शिमला) और पंजाब की फिरोजपुर, मोगा व रोपड़ अदालतों को भी इसी तरह के धमकी भरे मेल मिले हैं। जांच एजेंसियां इसे दहशत फैलाने की एक सोची-समझी साजिश मान रही हैं। पुलिस का साइबर सेल विभाग ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस को ट्रेस कर आरोपी तक पंहुचने के प्रयास में जुटा है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी धर्मशाला न्यायालय को इसी तरह की धमकी भरे ई मेल मिल चुके हैं। तब भी इसी तरह परिसर को खाली करवाया गया था हालांकि बाद में यह सब अफवाह ही साबित हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story