धर्मशाला कॉलेज छात्रा मामला : आरोपी प्रोफेसर को मिली अंतरिम जमानत
धर्मशाला, 03 जनवरी (हि.स.)। धर्मशाला कॉलेज छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी प्रोफेसर को कांगड़ा सेशन कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। न्यायालय ने आरोपी प्रोफेसर को 25 हजार के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत देते हुए 12 जनवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का निर्णय दिया है। वही न्यायालय ने प्रोफेसर की पुलिस जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।
उधर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए कॉलेज को फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के गठन के निर्देश दिए हैं। उधर मुख्यमंत्री ने आरोपी शिक्षक को निलंबित करने के आदेश दिए हैं जिसके तुरंत बाद विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि कॉलेज छात्रा की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद वायरल वीडियो और लड़की के परिजनों की शिकायत पर धर्मशाला थाना में रैगिंग और उत्पीड़न मामले में प्रोफेसर सहित चार लड़कियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। वहीं पुलिस की एक टीम डीएमसी अस्पताल लुधियाना भी गई है जहां मृतक छात्रा का अंतिम समय उपचार किया गया था। पुलिस ने अस्पताल से हर जानकारी जुटाई है ताकि मामले को सुलझाने में सहायता मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

