कॉलेज छात्रा मौत मामले पर प्रदेश भाजपा ने मांगी उच्च स्तरीय जांच

WhatsApp Channel Join Now
कॉलेज छात्रा मौत मामले पर प्रदेश भाजपा ने मांगी उच्च स्तरीय जांच


धर्मशाला, 03 जनवरी (हि.स.)। धर्मशाला कॉलेज की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा ने इस पूरे प्रकरण को बेहद गंभीर बताते हुए प्रदेश सरकार से उच्च स्तरीय, निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग की है।

शनिवार को जारी एक प्रेस बयान में राकेश शर्मा ने कहा कि यह केवल एक छात्रा की मौत का मामला नहीं, बल्कि प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक संवेदनशीलता पर बड़ा सवाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मामले को हल्के में लेकर दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है, जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

प्रदेश प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि यदि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो भाजपा सड़क से सदन तक सरकार को जवाबदेह बनाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है, लेकिन अब तक की कार्यप्रणाली निराशाजनक रही है।

राकेश शर्मा ने सरकार से अपील की कि वह राजनीति से ऊपर उठकर सच सामने लाए और दोषियों को कानून के अनुसार सज़ा दिलाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story