सरकार और प्रशासनिक खामियों के चलते पिछले सात साल से लटका पड़ा है धर्मशाला बस अड्डे का निर्माण कार्य

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 25 अप्रैल (हि.स.)। सरकार और प्रशासनिक खामियों के चलते अंतरराज्यीय आधुनिक बस स्टैंड धर्मशाला का निर्माण कार्य पिछले सात साल से लटका हुआ है। निर्माण कार्य मे हो रही देरी की बजह ठेकेदार के साथ लीज डीड न होना बताई जा रही है। पिछले सात वर्षों में अब तक केवल सुरक्षा दीवार का निर्माण ही हो सका है। बस अड्डे के लिए 6082 वर्ग मीटर भूमि 99 वर्षों के लिए लीज पर बस अड्डा प्राधिकरण के नाम पंजीकृत है, जबकि 2143 वर्ग मीटर वन भूमि को शामिल कर पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है।

अब बस अड्डा प्राधिकरण को कुल 8225 वर्ग मीटर भूमि को ठेकेदार को सौंपने के लिए लीज नियम-2013 के नियम-9 के तहत सरकार को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है। सरकार से लीज डीड सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद ही धर्मशाला में आधुनिक बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू सकेगा।

उल्लेखनीय है कि सितंबर 2017 में तत्कालीन परिवहन मंत्री जीएस बाली और शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने धर्मशाला में आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण के लिए परियोजना की आधारशिला रखी थी। मई 2023 में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बस अड्डा निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। धर्मशाला में बिल्ड ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओटी) के तहत इसका निर्माण किया जाना है।

उधर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि धर्मशाला में बस अड्डा निर्माण के लिए भूमि ठेकेदार को सौंपने के लिए प्रक्रिया जारी है। जल्द ही औपचारिकताओं को पूरा कर बस अड्डे का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story