देहरा में कांग्रेस ने मानी अपनी हार : विपिन परमार

देहरा में कांग्रेस ने मानी अपनी हार : विपिन परमार
WhatsApp Channel Join Now
देहरा में कांग्रेस ने मानी अपनी हार : विपिन परमार












धर्मशाला, 05 जुलाई (हि.स.)। देहरा उपचुनाव में भाजपा के प्रभारी विपिन सिंह परमार ने कहा है कि देहरा में कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सरकारी मशीनरी के साथ साथ हेलीकॉप्टर का दुरुपयोग कर रहे हैं। परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यालय से आशा वर्करों को व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज देकर बुलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। भाजपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव बनाने की बजाए मुद्दों के ऊपर चुनाव लड़े।

शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में विपिन परमार ने कहा है कि कांग्रेस की चमक फीकी पड़ चुकी है जिसके चलते मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बौखलाहट में है। परमार ने कहा कि होशियार धरतीपुत्र हैं जनता ने दो बार उन्हे निर्दलीय जिताया है लेकिन कांग्रेस को बाहर के उम्मीदवारों के सहारे चलना पड़ रहा है।

विपिन परमार ने कहा कि कांग्रेस ने पहले लोकसभा चुनावों में कांगड़ा-चंबा लोकसभा के लिए दिल्ली से प्रत्याशी बुलाया और देहरा उपचुनाव के लिए हमीरपुर से प्रत्याशी देना पड़ा। परमार ने कहा कि क्या कांग्रेस के पास देहरा के 80 हजार मतदाताओं में कोई ऐसी महिला नहीं थी जिसे कांग्रेस चुलाव लड़ाती।

परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की पत्नी को चुनाव लड़ने की क्या जरूरत थी। भाजपा नेता ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मुख्यमंत्री को नादौन के लोगों ने इन्हे नकार दिया है देहरा की जनता भी इन्हे नकार देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जिन लोगों को सरकार चलाने का अनुभव नहीं वह हिमाचल को अपने तरीके से चलाना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री और मंत्री अपना रहे नए-नए हथकंडे : राकेश जम्वाल

देहरा उपचुनाव में भाजपा के संयोजक व सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री उनके मंत्री और अधिकारी हार को देखते हुए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों पर कांग्रेस का साथ देने के लिए दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने काम किया होता तो आज यह नौबत नहीं आती। राकेश जम्वाल ने कहा कि सरकार पंचायती राज से जुड़े जन प्रतिनिधियों को डरा धमका रही है और उनके परिवार जनों को स्थानांतरित किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story