देहरा उपचुनाव : प्रचार के अंतिम चरण में नेता प्रतिपक्ष करेंगे ताबड़तोड़ प्रचार
धर्मशाला, 07 जुलाई (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपचुनाव के अंतिम चरण में सोमवार को देहरा में जमकर प्रचार करेंगे। जय राम ठाकुर आठ जुलाई को देहरा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में विभिन्न चुनावी सभाओं को संबोधित कर ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे। नेता प्रतिपक्ष इस दौरान देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत
ठटलेहड, खबली, शिवनाथ, मुहल, ठाकुरद्वारा रजोल,धवाला, करियाडा जालंधर लाहड, शौली महादेव, बाडी, बौगता, राजगढ़, नगर परिषद देहरा वार्ड सात की जनता के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी विश्वचक्षु ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सोमवार को देहरा में ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में नेता प्रतिपक्ष इस दौरान करीब एक दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे।
सोमवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होना है। वहीं 13 जुलाई को चुनावी नतीजे आएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।