उपायुक्त ने जयंती देवी मंदिर में टेका माथा, दिए उचित दिशा निर्देश
धर्मशाला, 04 नवंबर (हि.स.)। कांगड़ा के पौराणिक जयंती माता देवी के मंदिर में भीष्म पंचक मेलों के चौथे दिन मंगलवार को उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बेरवा मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। इस मौके पर मंदिर के वरिष्ठ पुजारी ने उनसे विधिवत पूजा अर्चना करवाई।
उपायुक्त कांगड़ा ने मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को उचित व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त कांगड़ा ने कहा जयंती माता का मंदिर अद्भुत स्थान पर स्थित है। उन्होंने कहा माता का आशीर्वाद समस्त वासियों पर बना रहे उनकी यह मनोकामना है। उन्होंने कहा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं उन्होंने कहां आने वाले समय में मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए और अधिक व्यवस्थाएं देने को लेकर कार्य किए जाएंगे। उन्होंने प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से मंदिर में दर्शन करवाने के कार्य की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा जयंती माता के मंदिर के इस स्थान को पर्यटन की दृष्टि से विकसित होने की बहुत सम्भावनायें हैं जिससे पूरा वर्ष श्रद्धालु यहां आसानी से पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि बनेर खड्ड में बज्रेश्वरी घाट का निर्माण हो रहा है जिसके पूरा होने के उपरांत वहां भव्य संध्याकालीन आरती प्रतिदिन की जाएगी। कांगड़ा मंदिर में आने वाले श्रद्धालु बनेर घाट पर मनमोहक भव्य आरती का आनंद लेंगे। मंदिर में उपायुक्त कांगड़ा साथ उपाध्यक्ष हिमाचल पथ परिवहन निगम अजय वर्मा की माताजी प्रवीण वर्मा भी मौजूद रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

