उपायुक्त ने राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 15 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को कांगड़ा जिला के देहरा उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र), प्रागपुर के खेल मैदान में समारोह का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर वीरवार को बचत भवन, देहरा में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने की। बैठक में समारोह के आयोजन से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

उपायुक्त कांगड़ा ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक के उपरांत उपायुक्त कांगड़ा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र), प्रागपुर के खेल मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्यत्व दिवस प्रदेश के गौरव एवं उपलब्धियों का प्रतीक है तथा राज्य स्तरीय समारोह के आयोजन में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ी जानी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story