बॉर्डर एरिया में सुरक्षा व्यवस्था को बनाया जाएगा मजबूत : उपायुक्त

बॉर्डर एरिया में सुरक्षा व्यवस्था को बनाया जाएगा मजबूत : उपायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
बॉर्डर एरिया में सुरक्षा व्यवस्था को बनाया जाएगा मजबूत : उपायुक्त


बॉर्डर एरिया में सुरक्षा व्यवस्था को बनाया जाएगा मजबूत : उपायुक्त


बॉर्डर एरिया में सुरक्षा व्यवस्था को बनाया जाएगा मजबूत : उपायुक्त










धर्मशाला, 02 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त कांगड़ा हेम राज बैरवा ने मंगलवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में पंजाब राज्य की सीमा से लगती पुलिस चेक पोस्ट तथा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस व प्रशासन द्वारा की गई चुनावी तैयारियों का भी जायजा लिया।

उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाना प्रशासन का दायित्व है जिसके लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के साथ पूरी तरह सतर्क है। बावजूद इसके, बॉर्डर एरिया में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाएगा।

उन्होंने ढांगू पीर पुलिस चौकी,माजरा, मिलवां, टोकी, भदरोआ, काठगढ़ चेकपोस्ट का निरीक्षण करने सहित सीमांत क्षेत्रों का भी दौरा किया। उन्होंने लोधवां में तीन तथा भदरोआ में एक अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र का दौरा कर वहां पर उपलब्ध सुविधाओं व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने माजरा तथा वेली पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों व लोगों से भी मुलाकात की। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि इन क्षेत्रों में मतदान में कम लोग भाग लेते हैं। उन्होंने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों व लोगों से सहयोग की अपील की।

उपायुक्त ने राजा खासा में शराब की फैक्ट्री के स्टॉक का निरीक्षण किया तथा रिकॉर्ड की जांच की। उन्होंने प्रबंधन को प्रतिदिन का स्टॉक व बिक्री का उचित रिकॉर्ड रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र मलोट में भी गन फैक्ट्री का निरीक्षण किया तथा स्टॉक की जांच की।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story