विकास कार्यों का समयबद्ध पूरा करें अधिकारी : उपायुक्त

WhatsApp Channel Join Now
विकास कार्यों का समयबद्ध पूरा करें अधिकारी : उपायुक्त


धर्मशाला, 19 जनवरी (हि.स.)। जिला कांगड़ा में योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति समीक्षा को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने विभिन्न विभागों से स्वीकृत कार्यों की चरणबद्ध जानकारी ली और लंबित कार्यों को मिशन मोड में शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने प्लानिंग के तहत विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि की समयबद्ध उपयोगिता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सात दिन के भीतर उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों का समयबद्ध कार्यन्वयन सुनिश्चित किया जाये ताकि जनता को इसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन कार्यों की शुरुआत अब तक नहीं हुई है, उनके लिए आवंटित धनराशि वापस किया जाए ताकि इसे अन्य विकास कार्यों में उपयोग में लाया जा सके।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी विभाग एमआईएस पोर्टल के माध्यम से यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही, सांसद निधि से संबंधित कार्यों के लिए ई-साक्षी पोर्टल तैयार किया गया है, जिसकी रिपोर्टिंग भी इसी पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। विभागीय अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने कहा कि प्लानिंग के तहत चल रहे विकास कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए, ताकि सभी कार्य समयसीमा में पूरे हो सकें और जनता को निर्धारित समय पर सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि समय पर कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में जवाबदेही तय की जाएगी तथा आगामी बैठक में सभी विभागों से प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story