डिपुओं में खाद्यान्न वस्तुओं की गुणवत्ता का रखा जाए विशेष ध्यान : उपायुक्त

WhatsApp Channel Join Now
डिपुओं में खाद्यान्न वस्तुओं की गुणवत्ता का रखा जाए विशेष ध्यान : उपायुक्त


धर्मशाला, 20 अगस्त (हि.स.)। कांगड़ा जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते राशन की दुकानों में खाद्यानों की गुणवता पर कड़ी निगरानी रखने तथा नियमित निरीक्षण के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को यह बात उपायुक्त हेम राज बैरवा ने सार्वजनिक वितरण कमेटी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि समय पर सस्ते राशन की दुकानों पर खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

उपायुक्त ने कहा कि पोलिथीन के प्रयोग को लेकर भी नियमित तौर पर दुकानों की चेकिंग की जाए ताकि किसी भी स्तर पर पोलिथीन का उपयोग नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि खाद्यान्न वस्तुओं की दुकानों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करना जरूरी है इस के लिए भी खाद्य आपूर्ति विभाग नियमित तौर पर रेट लिस्ट चेक करने के लिए कारगर कदम उठाएं।

निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सिलेंडर वितरण हो सुनिश्चित

उन्होंने कहा कि जिला में कार्यरत 36 गैस एजैंसियों के पास कुल 5,52,995 एलपीजी उपभोक्ता पंजीकृत हैं, जिन्हें गैस की आपूर्ति सुचारू रूप से करवाई जा रही है। जिला में कार्यरत सभी गैस एजेन्सियों के लिए एलपीजी सिलेण्डरों के वितरण हेतु रूट चार्ट अधिसूचित करवाया गया है तथा सभी गैस एजेन्सियों को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार एलपीजी सिलेण्डरों का वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी गैस एजेन्सियों को एलपीजी सिलेण्डरों के वितरण में लगे वाहन पर मापतोल यंत्र, लाऊड-स्पीकर स्थापित करना आवश्यक बनाया गया है, जिस पर विभाग द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि सिलेण्डरों के वितरण का के बारे में उपभोक्ताओं को पता चल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला

Share this story