धर्मशाला के कचहरी चैक का होगा कायाकल्प, तिरंगा और सेल्फी प्वाइंट बढ़ाएंगे शोभा
धर्मशाला, 23 अक्टूबर (हि.स.)। स्थानीय लोगों की सुविधा और बाहर से आने वाले पर्यटकों के आकर्षण के लिए धर्मशाला के कचहरी चैक का कायाकल्प किया जाएगा। उपायुक्त डाॅ. निपुण जिंदल ने सोमवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत होने वाले कचहरी चैक के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए यह बात कही। डीसी ने कचहरी चैक के सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों से प्रोजेक्ट का सम्पूर्ण विवरण लिया।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाने की बात कही है। जिला मुख्यालय का बेहद महत्वपूण स्थल कचहरी चैक का सौंदर्यीकरण इस दिशा में अहम कदम है। उन्होंने कहा कि कचहरी चैक, धर्मशाला के बेहद मतत्वपूर्ण स्थानों में से एक है। इसको चैड़ा करने और आकर्षक बनाने की मांग लोग काफी लम्बे समय से उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप इसको नया स्वरूप देने के लिए हर पहलू पर फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके सौंदर्यीकरण को लेकर सभी संभावनों पर विचार किया गया तथा उसके अनुसार कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है।
राष्ट्रीय ध्वज और सेल्फी प्वाइंट बढ़ाएंगे शोभा
डाॅ. निपुण जिंदल ने बताया कि कचहरी चैक में राष्ट्रीय ध्वज तीरंगा और एक सेल्फी प्वाइंट बनाना प्रस्तावित हैं। इनके निर्माण से जहां कचहरी चैक की खूबसूरती को चार चांद लगेंगे, वहीं स्थानीय लोगों के लिए एक मनोरम स्थान भी विकसित होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा लोगों के बैठने के लिए कचहरी चैक में एक आकर्षक स्थल का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कचहरी चैक स्थानीय लोगों, युवाओं, राहगीरों तथा पर्यटकों के बैठने और चहलकदमी के लिए एक रमणीय स्थान के रूप में विकसित किया जाएगा।
बनेगा बस ले-बाई, जाम से मिलेगा छुटकारा
उपायुक्त ने बताया कि कचहरी चैक और उसके आस-पास के क्षेत्र में बहुत से सरकारी तथा निजी कार्यालय और शिक्षण संस्थान हैं। जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन यहां अपनी गाड़ियों तथा बसों से आते-जाते हैं। उन्होंने बताया कि कचहरी अड्डा अति व्यस्त चैक होने की वजह से आए दिन जाम से जूझता है।
उन्होंने बताया कि जाम से निजात पाने और लोगों की सुविधा के लिए कचहरी चैक को चैड़ा करने के साथ यहां एक अलग बस ले-बाई बनाया जा रहा है। डीसी ने बताया कि इसके साथ ही बस का इंतजर करने वाले यात्रियों के बैठने का प्रबंध भी किया जाएगा। बस ले-बाई के बनने से जहां अनावश्यक जाम से निजात मिलेगी, वहीं रोजाना सफर करने वाले लोगों को भी सहूलियत होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।