युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों का आयोजन जरूरी : एसपी

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों का आयोजन जरूरी : एसपी
WhatsApp Channel Join Now
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों का आयोजन जरूरी : एसपी


युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों का आयोजन जरूरी : एसपी






धर्मशाला, 09 अप्रैल (हि.स.)। धुम्मु शाह दाड़ी मेले में मंगलवार को छोटी माली का आयोजन किया गया इसमें बतौर मुख्यातिथि एसपी कांगडा शालिनी अग्निहोत्री छोटी माली का शुभारंभ करते हुए कहा कि कुश्ती भारतवर्ष का प्राचीन खेल है तथा ऐसी पारंपरिक खेलों को मेले के माध्यम से आज भी संजोकर रखा है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्व संस्कृति के संवाहक हैं तथा मेलों के माध्यम से आपसी भाईचारे की भावना निर्माण समाज में होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है तथा युवा समाज निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका का निर्वहन कर सकें।

पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने युवाओं से यातायात नियमों की भी अनुपालना सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान में सड़क हादसे भी एक गंभीर समस्या के रूप सामने आ रहे हैं। इन हादसों पर यातायात नियमों की अनुपालना से ही अंकुश लगाया जा सकता है।

इस अवसर पर मुख्यातिथि ने छोटी माली के विजेतओं को पुरस्कृत भी किया। इससे पहले मुख्यातिथि ने दाड़ी के भराड़ी माता मंदिर में पूजा अर्चना व कन्या पूजन भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story