मतदाता जागरूकता को डाढ से धर्मशाला तक साइक्लोथॉन का आयोजन

मतदाता जागरूकता को डाढ से धर्मशाला तक साइक्लोथॉन का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
मतदाता जागरूकता को डाढ से धर्मशाला तक साइक्लोथॉन का आयोजन


मतदाता जागरूकता को डाढ से धर्मशाला तक साइक्लोथॉन का आयोजन




धर्मशाला, 26 मई (हि.स.)। आम लोगों को मतदान के महत्व से अवगत करवाने तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के मकसद से कांगड़ा जिला प्रशासन द्वारा रविवार सुबह साइक्लोथाॅन का आयोजन किया गया। इस साइक्लोथाॅन को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेम राज बैरवा ने चामुंदमन्दिर के समीप डाढ चौक से हरी झंडी दिखाकर धर्मशाला के लिए रवाना किया। साइक्लोथाॅन में बच्चों व नौजवानों ने अपनी अपनी साइकिलों से धर्मशाला तक करीब 15 किलोमीटर का सफर तय कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत साइक्लोथॉन आयोजित गई है ताकि मतदाताओं को जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि बाद में धर्मशाला में उपायुक्त कार्यालय परिसर में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को मतदान क्यों और कितना जरूरी है इस बारे जानकारी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story