सीयू के छात्र नलिन धीमान आईआईटी हैदराबाद से करेंगे पीएचडी
धर्मशाला,10 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं खगोल विज्ञान विभाग के छात्र नलिन धीमान का चयन प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी हैदराबाद में पीएचडी न्यूरो साइंस के लिए हुआ है। नलिन ने भारतीय ज्ञान परंपरा विषय में जेआरएफ पास कर ऑल इंडिया में चौथा रैंक हासिल किया था। नलिन पूरे भारत में साइंस का इकलौता छात्र है, जिसका भारतीय ज्ञान परंपरा विषय में जेआरएफ क्लियर हुआ है।
नलिन धीमान चंबा जिला के बनीखेत के नजदीकी क्षेत्र बकलोह के निवासी हैं। उनके पिता का तिलक राज धीमान और माता उषा रानी है। नलिन की स्कूलिंग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा में हुई है। स्नातक की डिग्री डीएवी बनीखेत में 2021 में की है। पोस्ट ग्रेजुएट हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय से इसी वर्ष की है।
हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के भौतिकी और खगोल विज्ञान विभाग के प्रोफेसर भाग चंद चौहान ने नलिन को इसके लिए प्रेरित किया और तैयारी में मदद भी की। प्रोफेसर भाग चंद चौहान केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश शाहपुर में भौतिकी एवं खगोल विज्ञान के प्रोफेसर हैं। प्रो. चौहान एवं नलिन धीमान द्वारा किए गए इस कार्य को इनके द्वारा आईआईटी रुड़की में भी प्रदर्शित किया गया।
नलिन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और गुरु जनों को दिया है। वहीं विवि के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने नलिन को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।