निजी हितों के लिए सुधीर शर्मा आए दिन मुख्यमंत्री के खिलाफ कर रहे हैं दुष्प्रचार : संजय अवस्थी

निजी हितों के लिए सुधीर शर्मा आए दिन मुख्यमंत्री के खिलाफ कर रहे हैं दुष्प्रचार : संजय अवस्थी
WhatsApp Channel Join Now
निजी हितों के लिए सुधीर शर्मा आए दिन मुख्यमंत्री के खिलाफ कर रहे हैं दुष्प्रचार : संजय अवस्थी






धर्मशाला, 10 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने कहा कि भाजपा नेता सुधीर शर्मा लोगों को बताए कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उनके कौन-कौन से विकास कार्य रोक दिए ताकि लोगों को भी पता चल सके कि कौन सच्चा है और कौन झूठा। संजय अवस्थी धर्मशाला में बुधवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे रहे थे।

उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा आए दिन मुख्यमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं कि उन्होंने उनके क्षेत्र के विकास कार्यों को रोक दिया था। उन्होंने सुधीर शर्मा से पूछा है कि वे जनता को बताए कि कौन से विकास कार्य मुख्यमंत्री ने रोके थे।

संजय अवस्थी ने कहा कि सुधीर शर्मा अपने निजी हित के लिए लोगों को गुमराह कर भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन धर्मशाला की जनता उनकी बातों में आने वाली नहीं है। संजय अवस्थी ने कहा कि आए दिन सुधीर कह रहे है कि पार्टी में उन्हें मान-सम्मान नहीं दिया जा रहा था।

उन्होंने पूछा कि जब उनको बैजनाथ से उठाकर धर्मशाला से टिकट दिया और यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें दो बार चुनाव जिता दिया क्या वह मान-सम्मान नहीं था, लेकिन सच बात तो यह है कि सुधीर शर्मा ने अपने निजी हित के लिए धर्मशाला के सैकड़ों के भरोसे को तोड़ दिया, जिससे लोगों में आक्रोश है और लोग उपचुनाव में सबक सिखाएंगे।

सुक्खू ने तो नहीं बदला दल

हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने कहा कि जब सुधीर शर्मा हिमाचल सरकार में मंत्री थे, तो सुखविंदर सुक्खू भी विधायक थे और उन्हें कोई मंत्री नहीं बनाया गया था, लेकिन पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता होने के नाते वह कांग्रेस का हिस्सा रहे, न कि उनकी तरह दल-बदल की राजनीति की। उन्होंने कहा कि आने वाले उपचुनावों में कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर दगाबाजी करने वालों को सबक सिखाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story