कठोर परिश्रम से ही प्राप्त होता हैं लक्ष्य : किशोरी लाल

कठोर परिश्रम से ही प्राप्त होता हैं लक्ष्य : किशोरी लाल
WhatsApp Channel Join Now
कठोर परिश्रम से ही प्राप्त होता हैं लक्ष्य : किशोरी लाल


धर्मशाला, 07 फरवरी (हि.स.)। मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने बुधवार को राजकीय उच्च पाठशाला सेहल और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंड़पुर में वार्षिक पारितोषिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सीपीएस ने छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि जीवन मे सफलता प्राप्त करने के लिये अनुशासन और कड़ी मेहनत ही सहायक होती है।

किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थान कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही स्थापित किये गए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों एवं अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके।

सीपीएस किशोरी लाल ने राजकीय उच्च पाठशाला सेहल में शौचालय निर्माण के लिए तीन लाख रुपए देने की और अतिरिक्त कमरों का प्राक्कलन तैयार करने के आदेश विभाग को दिये। उन्होंने जंड़पुर स्कूल में मंच निर्माण के लिए डेढ़ लाख और स्कूल के भवन का प्राक्लन तैयार करने के भी निर्देश दिये।

सीपीएस ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11000-11000 रुपए और सेहल के प्राथमिक स्कूल को 5100 रुपये देने की घोषणा की।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story