सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण को प्रतिबद्ध : किशोरी लाल
धर्मशाला, 20 अगस्त (हि.स.)।
मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने मंगलवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के धार चढ़ियार में लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान सीपीएस ने विद्युत, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा से सम्बंधित लगभग 150 लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को इनको शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने सामुदायिक भवन के प्रांगण में औषधीय पौधा बेहड़ा रोपित किया।
सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार, समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार सुशासन की सरकार है और लोगों को अनावश्यक परेशानी से बचाने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल किया जाए और किसी को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगवाए जाएं।
किशोरी लाल ने कहा कि चौबू भुलाना मार्ग पर भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई थी, जिसे लोक निर्माण विभाग ने समयबद्ध बहाल किया है।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी पुष्पांजलि
इससे पहले, सीपीएस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि दी। इस मौके पर नायब तहसीलदार अक्षित शर्मा, बीडीओ केसर सिंह राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जमवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।