सीपीएस आशीष बुटेल ने पालमपुर में वर्षा प्रभावित इलाकों का किया दौरा
धर्मशाला, 19 अगस्त (हि.स.)। मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने सोमवार को पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में भारी वर्षा से प्रभावित हुए क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लिया।
सीपीएस ने कहा कि भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई इलाकों में सरकारी तथा निजी सम्पति को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार और वे स्वयं पालमपुर में प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं। उन्होंने भूस्खलन की वजह से प्रभावित हुए परिवारों को प्रदेश सरकार की तरफ से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
आशीष बुटेल ने ग्राम पंचायत स्पैडू में 15 अगस्त के दिन हुई भारी बारिश से भूस्खलन के कारण दो घरों में मलबे और आसपास के क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए सरकार की तरफ से निर्धारित किराये का प्रावधान करने को कहा।
इससे पहले उन्होंने ग्राम पंचायत नछीर के गांव सुरड़ में पालमपुर नगर की क्षतिग्रस्त हुई पेयजल योजना, भारी बारिश के कारण आसपास के घरों में लभूस्खलन की वजह से हुए नुकसान की स्थिति का भी जायजा लेने के उपरांत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रशासन को हुए नुकसान का प्राक्कलन तैयार कर प्रति भी उनको उपलब्ध करवाने को कहा।
उन्होंने इसी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 2 में भूस्खलन की वजह से हुए नुकसान का भी जायजा लिया।
मुख्य संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत थला में क्षतिग्रस्त सड़क के डंगे, किसानों के खेतों में भारी बारिश से हुए नुकसान का प्राक्कलन तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बुटेल ने गैहर में चंदपुर-कुलाणी सड़क मार्ग में आवा खड्ड पर निर्माणाधीन पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।