सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में सीपीएस बुटेल ने निपटाई 102 समस्याएं
धर्मशाला, 03 फरवरी (हि.स.)। मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दयोग्रां में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता की। बुटेल ने कार्यक्रम पंजीकृत हुई 133 समस्याओं में 102 समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया। शेष समस्याओं को शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों को भेजा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इनका समयबद्ध तथा त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यो के लिये 30 लाख रुपये की राशि भी मौके पर ही जारी की।
सीपीएस ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने लीक से हट कर जनहित के कार्यों से प्रदेश को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सरकार के सत्ता सम्भालने के साथ ही हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के नये युग की शुरुआत हुइ। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश की बागडोर सम्भाली तथा मजबूत इरादों व साहसिक निर्णयों के साथ व्यवस्था परिवर्तन के नये दौर का शुभारम्भ हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।