मुख्य संसदीय सचिव ने किया पालमपुर अस्पताल का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्य संसदीय सचिव ने किया पालमपुर अस्पताल का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
मुख्य संसदीय सचिव ने किया पालमपुर अस्पताल का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश








धर्मशाला, 25 जून (हि.स.)। मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा, आशीष बुटेल ने मंगलवार को सिविल हॉस्पिटल पालमपुर का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर एवं अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल पालमपुर भी प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य संस्थानों में है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल पालमपुर में भी मरीजों की सुविधा के लिए हर संभव मूलभूत सुविधाओं का सृजन किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को संस्थान में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दिशा निर्देश जारी किये।

आशीष ने कहा कि संस्थान में बेहतर पार्किंग सुविधा के लिये लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुराने डेंटल ब्लॉक् के स्थान का भी निरीक्षण किया और यहां नये भवन का प्राकलन तैयार करने के आदेश दिये ताकि भवन के लिये धनराशि उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि यहाँ शीघ्र ही नये भवन का निर्माण कर डेंटल यूनिट और फिजियोथैरेपी यूनिट स्थानांतरित किया जाएगा।

सीपीएस ने कहा कि अस्पताल में डेंटल, आई, ऑडियोमेट्रिक के उपकरण खरीदने के लिये धनराशि उपलब्ध करवा दी गयी है।उन्होंने अधिकारियों को तुरंत यह उपकरण खरीदने के आदेश जारी दिये। उन्होंने अस्पताल में शीघ्र लेप्रोस्कोपी मशीन खरीदने के लिये धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने अस्पताल परिसर से सूखे पेड़ भी शीघ्र हटाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये। उन्होंने सिविल अस्पताल के नए इंडोर ब्लॉक के लिफ्ट एवं अन्य छोटे मोटे कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दिये।

निर्माणाधीन सर्किट हाउस का भी किया निरीक्षण

इसके उपरांत सीपीएस ने पालमपुर में

निर्माणाधीन सर्किट हाउस भवन के कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आठ करोड़ की लागत से बनने वाले सर्किट हाउस में 13 कमरों का निर्माण किया जा जा रहा। उन्होंने कहा कि अगले 2 से 3 महीने में सर्किट हाउस बनकर तैयार हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story