सीपीएस ने लिया बारिश से हुए नुकसान का जायजा

WhatsApp Channel Join Now
सीपीएस ने लिया बारिश से हुए नुकसान का जायजा


धर्मशाला, 23 अगस्त (हि.स.)। मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने शुक्रवार को पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बंड़ बिहार में भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित लोगों से मिले।

आशीष बुटेल ने कहा कि भारी वर्षा के कारण चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का तालाब टूटने से अचानक आये पानी से लोगों की जमीन और घरों को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को प्रभावित लोगों को तुरंत राहत उपलब्ध करवाने के लिये दिशा- निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार तथा वे स्वयं प्रभावित लोगों के साथ हैं और लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को बरसात में हुए नुकसान का आंकलन तैयार कर सरकार को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि अधिक वर्षा के कारण पालमपुर विधान सभा क्षेत्र में सड़कों, पेयजल योजनाओं और बिजली के ट्रांसफॉमर और तारों को भी नुकसान हुआ है। इन्हें भी शीघ्र बहाल करने के दिशा- निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं ताकि लोगों को असुविधा सामना नहीं करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story