लक्ष्य हासिल करने के लिए अनुशासन और कड़ी मेहनत जरूरी : किशोरी लाल
धर्मशाला, 02 दिसंबर (हि.स.)। मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, किशोरी लाल ने कहा कि बच्चों को प्रदेश सरकार घरद्वार गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन के लिये अभिन्न है और शिक्षा से ही सभ्य समाज का निर्माण होता है। सीपीएस ने यह बात शनिवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धानग के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि कही। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत किया।
उन्होंने छात्रों से कठोर मेहनत तथा लक्ष्य निर्धारित पढ़ाई करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में अनुशासन और कड़ी मेहनत से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र के महालपट में यह विद्यालय स्थापित किया जा रहा है। सीपीएस ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में वार्षिक उत्सव का विशेष महत्व होता है। जिसमे संस्थान में वर्ष भर में हासिल उपलब्धियों के लिये विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाता है। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना भी बढ़ने के साथ आत्मविश्वास तथा नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है।
इससे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा मंगलेश ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।