धर्मशाला सीयू पर घडियाली आंसू बहा रही भाजपा : कांग्रेस
धर्मशाला, 11 जनवरी (हि.स.)। धर्मशाला में बनने वाले सीयू कैंपस को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है और औपचारिकताएं पूरी होते ही जदरांंगल में काम शुरू कर दिया जाएगा। यह बात कांग्रेस सचिव एवं खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक पुनीत मल्ली ने जारी एक प्रेस बयान में वीरवार को कही।
उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि सीयू के नाम पर घडिय़ाली आंसू बहाने वाले भाजपा नेता उस समय कहां गायब थे, जब आपकी प्रदेश और केंद्र में डबल इंजन की सरकार थी।
पुनीत मल्ली ने कहा कि जनता सब जानती है, अगर सारी औपचारिकताएं पूरीं हो चुकी थीं तो निर्माण कार्य शुरू क्यों नहीं करवाया। अब लोकसभा चुनाव नजदीक आए तो वोट की खातिर लोगों को गुमराह करने में जुट गए है। कांगड़ा से भेदभाव के आरोप पर कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल बनाने का निर्णय लिया है, जो यह दर्शाता है कि सीएम सुक्खू कांगड़ा को कितना अधिमान देते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।