भाजपा सुनियोजित तरीके से राहुल गांधी की छवि को कर रही धूमिल करने का प्रयास : प्रेम कौशल

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा सुनियोजित तरीके से राहुल गांधी की छवि को कर रही धूमिल करने का प्रयास : प्रेम कौशल


धर्मशाला, 21 सितंबर (हि.स.)।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के बारे में किये जा रहे अनर्गल प्रचार को लेकर भाजपा को खूब खऱी खोटी सुनाई है। धर्मशाला में शनिवार को पत्रकारों वार्ता को संबोधित करते हुए प्रेम कौशल ने कहा कि एक दौर होता था कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में राजनीति की भी एक अपनी साफ-सुथरी संस्कृति थी, बावजूद इसके आज उस संस्कृति का धीरे-धीरे पतन होता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज भाजपा एक सुनियोजित षड़यंत्र के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने पर अमादा है जबकि राहुल गांधी आज की तारीख में कोई साधारण नेता नहीं हैं वो कांग्रेस पार्टी के पूर्व के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पांच बार के सांसद हैं। इतना ही नहीं लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में वो नेता प्रतिपक्ष हैं। बावजूद इसके उनकी बातों को तबज्जो देने की बजाय भाजपा की केंद्र सरकार के मंत्री उनके खिलाफ सुनियोजित तरीके से अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कभी उन्हें देश का बड़ा आतंकी करार दे रहे हैं तो कभी उनकी सिक्योरिटी को हटा लिया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का उन्हें देश का सबसे बड़ा आतंकी कहना कितना दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि सब जानते हैं कि रवनीत बिट्टू कौन हैं वो खुद आतंक का शिकार हैं। कांग्रेस के सिपाही रहे, भाजपा की टिकट से चुनाव हारे फिर भी केंद्र में मंत्री बनाये गये, इसके पीछे की वजह साफ है कि आखिर क्यों उन्हें मंत्री बनाया गया, शायद इसलिये ताकि वो इस तरह की बयानबाजी कर सकें जिससे जनता राहुल गांधी के खिलाफ आक्रोशित हो और उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाया जा सके।

कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि आज हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव चल रहे हैं। इन चुनावों में हैरत ये है कि पिछले दस साल से इन दोनों ही राज्यों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा ने ही राज किया बावजूद इसके इन दोनों राज्यों में इनके पास यहां के स्थानीय मुद्दों को भुनाने की बजाय पड़ोसी राज्य हिमाचल की छवि को धूमिल करने की बातें करनी पड़ रही हैं। हैरत तो ये है कि खुद प्रधानमंत्री सार्वजनिक रैलियों में हिमाचल को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं कि हिमाचल सरकार का दिवालिया निकल चुका है जबकि ये कितना दुर्भाग्यपूर्ण और देश के संघीय ढांचे पर बहुत बड़ा कुठाराघात है कि उसी देश के प्रधानमंत्री अपने एक राज्य में दूसरे राज्य की आर्थिक हालातों की लचर हालत का रोना रो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story