भाजपा के राज में हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है : रितु चौधरी

भाजपा के राज में हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है : रितु चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के राज में हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है : रितु चौधरी


धर्मशाला, 16 फरवरी (हि.स.)। दस साल पहले भाजपा ने सबका विकास और सबका साथ जुम्ला फेंककर सत्ता तो हासिल कर ली, लेकिन मौजूदा समय में सिर्फ दो का साथ और दो का ही विकास हुआ है। यह आरोप कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रितु चौधरी ने शुक्रवार को धर्मशाला में लगाए।

उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। चाहे बात किसानों की हो या नारियों या आम आदमी की हो, हर वर्ग का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जो विकास किया है, उन्हीं संस्थानों को कारोबारियों को बेचा जा रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ने दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी, लेकिन आज हालात यह हैं कि देश में 30 लाख पद खाली चल रहे हैं परंतु केंद्र की मोदी सरकार देश को पूंजीपतियों के हाथों बेचने पर तुली है। नारियों के सम्मान की बात कह कर सत्ता में आई भाजपा के नेता आज नारियों के साथ खिलवाड़ करने के बाद सदन में ठहाके मार-मार कर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। बेटियों को पढ़ाने और बचाने की बात करने वाली भाजपा के राज में मणिपुर में सरेआम बेटियों को निवस्त्र घुमाया जा रहा है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। देश के विकास पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए के विकास का दो प्रतिशत भी भाजपा कज सरकार नहीं कर पाई है। इलेक्ट्रोल बाउंड के सहारे मोदी सरकार ने देश को बेचने का काम किया।

उन्होंने कहा कि वोट के लिए भाजपा सरकार ने स्वामीनाथन और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की सिफारिश कर दी, लेकिन स्वामीनाथन की सिफारिशों को क्यों लागू नहीं किया जा रहा है। किसान हितैषी चौधरी चरण सिंह की सोच को इस सरकार ने कहीं भी इम्प्लीमेंट नहीं किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story