झूठी गारंटियां देने वाली कांग्रेस सरकार को जश्न मनाने का कोई हक नही: विपन कुमार नैहरिया
धर्मशाला, 10 दिसंबर (हि0स0)। प्रदेश की जनता को गुमराह करते हुए चुनावों के समय झूठी गारंटियां देने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार को एक साल का जश्न मनाने का कोई हक नही है। यह बात समाजसेवी और बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके विपन कुमार नैहरिया ने रविवार को एक प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि कल 11 दिसंबर को सरकार को बने एक साल पूरा हो रहा है, लेकिन कांग्रेस की एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार एक साल के बाद कौन सी उपलब्धि का जश्न मना रही है। कांग्रेस सरकार को जश्न मनाने की बजाय इस बात का रंज होना चाहिए कि वह विधानसभा चुनावों में दी गई एक भी गारंटी को पूरा नहीं कर पाई है। कांग्रेस सरकार ने पिछले एक साल में हर क्षेत्र में प्रदेश को पीछे धकेल दिया। चाहे विकास की बात हो या फिर प्रदेश के टूरिज्म की, हिमाचल इन सभी में पिछड़ गया है। सरकार के नित नए फैसलों से खासकर टूरिज्म के क्षेत्र को बड़ा धक्का लगा है। बाहरी राज्यों से आने वाले पयर्टक वाहनों पर प्रवेश शुल्क में बड़ी वृद्धि करने के चलते भी पर्यटन को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी विकास पूरी तरह थम गया है।
हिन्दुस्थान समाचार सतेंंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।