मोदी राज में 8 साल के बच्चे हुए 18 के, मगर भविष्य नहीं दिख रहा : आनंद शर्मा
धर्मशाला, 24 मई (हि.स.)। कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में जो दल सत्ता में होते हैं चुनाव में जनता उनसे हिसाब लेती है। मौजूदा मोदी सरकार अपने दस साल के वादों का हिसाब नहीं दे रही है। वर्ष 2014 में यह बात जनता को अच्छी लगती थी जब मोदी अच्छे दिन आएंगे कहते थे। यह बातें उन्होंने जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को आयोजित विभिन्न नुक्कड़ सभाओं में जनता को संबोधित करते हुए कहीं।
इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय विधायक संजय रत्न, उत्तराखंड के विधायक सार्थक हृदेश, रामेश्वर दत्त समेत कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
आनंद शर्मा ने कहा कि जो वर्ष 2014 में आठ साल के बच्चे थे वो आज 18 साल के हो चुके हैं। हर मां-बाप को चिंता होती है कि उनके बच्चों का जीवन अच्छा बने, देश और दुनिया में अपना नाम कमाएं, उन्हें अच्छी नौकरी मिले। ऐसे में देश की जनता को तब अच्छे दिन की बात बहुत लुभाती थी और उन्हें उम्मीद थी कि उनके बच्चों के बड़े होने तक देश में आगे का रास्ता बना होगा, मगर वही आठ साल के बच्चे अब 18 साल के हैं और पहली बार वोट डालेंगे तो देश की स्थिति कुछ और है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दस साल के कार्याकाल के बाद सिर्फ बेरोजगारी और महंगाई की स्थिति नजर आ रही है। युवाओं को आगे भविष्य में कुछ नहीं दिख रहा है। पिछले दस साल में सिर्फ कामयाबी का शोर होता रहा, मगर आगे की पीढ़ी के भविष्य के लिए क्या किया गया है पता नहीं है और न ही बता रहे हैं। हर साल 2 करोड़ रोजगार के दावों का कोई हिसाब नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने दस साल पहले की सरकारों को कोसने और अपमानित करने में ही लगा दिए।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश और दुनिया के लिए विशेष महत्व रखता है। सबसे बड़ी पंचायत का सबसे बड़ा चुनाव है, जो दुनिया में भी सबसे बड़ा चुनाव है। दुनिया की नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि भारत के लोग कैसी सरकार चुनेंगे। दुनिया में कई समस्याएं हैं आर्थिक टकराव हैं, युद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा चुनावों में देश की जनता सही फैसला लेगी तो देश बिना किसी तनाव के भाईचारे की भावना से आगे बढ़ेगा, जिससे पूरे विश्व को राहत मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।