रोजगार और महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री की जुबान पर नहीं आ रहा एक भी शब्द : आनंद शर्मा

रोजगार और महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री की जुबान पर नहीं आ रहा एक भी शब्द : आनंद शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
रोजगार और महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री की जुबान पर नहीं आ रहा एक भी शब्द : आनंद शर्मा






धर्मशाला, 20 मई (हि.स.)। कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में बढ़ती बेरोजगारी और मंहगाई पर चुप्पी साधे हुए हैं। सोमवार को चम्बा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के भंजराड़ू और डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सलूणी में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए आनंद शर्मा ने यह बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे।

इस मौके पर आनंद शर्मा ने जनता की ओर से किए गए जोरदार स्वागत पर उनका आभार जताया और कहा कि दस साल पहले देश की जनता से जो वादे किए थे, वे पूरे हुए या नहीं यह बात देश की जनता समझ चुकी है। भाजपा और पीएम मोदी रोजगार और महंगाई की बात तक नहीं करते, इसको लेकर उनकी जुबान पर एक शब्द नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोगों के बीच जाकर हर बार एक लुभावना वायदा करते हैं और भुल जाते हैं, मगर इस बार लोगों नहीं ठगा जा सकेगा।

आनंद शर्मा ने कहा कि आज देश में माहौल इतना खराब कर दिया गया है कि संयुक्त राष्ट्र तक चिंता जाहिर कर रहा है और विश्व में रोज किरकिरी हो रही है। ये बातें भले ही टीबी और अखबारों में नहीं आ रही हों, मगर सोशल मीडिया में सब दिख रहा है। उन्होंने कहा कि देश में आज जो भी विकास हुआ है वह आजादी के बाद की सरकारों के कठोर परिश्रम और प्रतिबद्धता का नतीजा है। देश की प्रगति को लेकर आज जो प्रधानमंत्री मोदी दावे कर रहे हैं, यह सब रातोंरात या उनके दस साल के कार्यकाल में नहीं हुआ है। इसके लिए कांग्रेस नेताओं एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपने प्राणों की आहूति तक दी है। उन्होंने कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र समेत पूरे प्रदेश की जनता का अह्वान करते हुए कहा कि उनका एक वोट हिंदोस्तान की तकदीर का फैसला करेगा। इससे यह तय होगा कि कौन सी विचारधारा देश को आगे लेकर जाएगी। पूरा विश्व इस चुनाव पर अपनी नजरें गढ़ाए बैठा है।

उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे भारत को साथ लेकर चलने की क्षमता रखती है, जबकि विरोधी दल देश के अलग-अलग हिस्सों को लड़ा कर देश को कमजोर कर रहा है। उन्होंने पीएम और बीजेपी के नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि शालीनता की परिधि में बात होनी चाहिए और राजनीतिक संवाद का शिष्टाचार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश का निर्माण करने वालों को कोसा जा रहा है, जो सही परंपरा नहीं है, जो अपने शहीदों का अपमान करते हैं उन्हें इतिहास कभी माफ नहीं करता है।

आनंद शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की देश के युवाओं के लिए प्रस्तावित युवा न्याय गारंटी को देश के भविष्य के लिए एक गेमचंजर योजना करार दिया है। यहां इस गारंटी पर चर्चा करते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरमसीमा पर पहुंच चुकी है। हालांकि सरकारी आंकड़े बरोजगारी की दर साढ़े 12 फीसदी बताते हैं, मगर उनके अनुमान के अनुसार देश में बेरोजगारी दर साढ़े 16 से 17 फीसदी के स्तर पर है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, मगर वे चुनाव प्रचार के दौरान देश के युवाओं के इस सवाल का जवाब देने से बच रहे हैं कि क्या उन्होंने अपने दस साल के कार्यकाल के दौरान 20 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी मुहैया करवाई है। यहां तक कि आज केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ही करीब 30 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story