मोदी सरकार के कार्यकाल में चरम पर पंहुची बेरोजगारी व महंगाई : आनंद शर्मा

मोदी सरकार के कार्यकाल में चरम पर पंहुची बेरोजगारी व महंगाई : आनंद शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
मोदी सरकार के कार्यकाल में चरम पर पंहुची बेरोजगारी व महंगाई : आनंद शर्मा








धर्मशाला, 04 मई (हि.स.)। केंद्र की सत्तासीन भाजपा सरकार के एक दशक के कार्यकाल के दौरान बरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। यह आरोप कांगड़ा-चंबा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने केंद्र सरकार पर लगाए हैं। वह शनिवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो आकड़े देश के सामने प्रस्तुत करते हैं, वे सरासर झूठे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा छल कपट की राजनीति कर लोगों को धर्मों मेंं बांटने का काम रही है। सच बोलने वालों की आवाज को दबा दिया जा रहा है। यहां तक की लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की आवाज पर मोदी सरकार ने पहरा बिठा दिया है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को अग्रिवीर जैसी योजना लाकर ठगा गया है। कांग्रेस सरकार में आते ही अग्रिवीर को निरस्त करेगी और पहले जैसी सेना भर्ती प्रक्रिया को पुन: लागू करेगी।

आनंद शर्मा ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री के रूप में देश की सेवा कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने हिमाचल के प्रदेश के हर जिला को कोई न कोई सौगात जरूर दी है। कांगड़ा-चंबा का प्रत्याशी होने के नाते मेरा यह प्रयास रहेगा कि देश हित के लिए नई योजनाएं सरकार के समक्ष रखूं, ताकि उसका फायदा हिमाचल प्रदेश सहित देश के हर वर्ग को मिल सके। आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा एक जुमले वाली पार्टी है और लोग भाजपा की असलियत से वाखिफ हो चुके हैं, इसलिए इस बार देश में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

हिमाचल सरकार को गिराने का षड्यंत्र भी रच चुकी है भाजपा

कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। इसका ताजा उदाहरण हिमाचल में भी देखने को मिला कि किस तरह से धन-बल से हिमाचल की कांग्रेस सरकार को गिराने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता है कि हिमाचल की चारों सीटों के साथ विधानसभा उपचुनाव की सभी सीटें कांग्रेस जीतने जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Share this story