आनंद शर्मा के पास 17 करोड़ की चल और अचल संपत्ति, चुनाव आयोग की सौंपे हलफनामे में खुलासा
धर्मशाला, 09 मई (हि.स.)। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने गुरूवार नामांकन प्रपत्र दाखिल करने के साथ ही दिए गए शपथ पत्र में 17 करोड़ की चल और अचल संपत्ति दर्शाई गई है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी ने चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में अपनी चल-अचंल संपति का पूरा ब्यौरा सांझा किया है। नामांकन प्रपत्र में जमा करवाए गए हलफनामा के तहत आंनद शर्मा के पास 17 करोड़ से अधिक की चल-अंचल संपति का ब्यौरा दिया है। इसके साथ ही सोने के गहने की कुल कीमत 12 लाख 70 हज़ार के करीब बताई गई है।
कांग्रेस के कांगड़ा-चंबा से लोकसभा सांसद के प्रत्याशी आनंद शर्मा ने अपने शपथ प्रपत्र में बताया है कि उनके पास 70 हज़ार कैश है। जबकि एसबीआई संसद भवन, पार्लियामेंट हाऊस, एचडीएफसी बैंक, एमडी एचडीएफसी गुडगांव, शिमला सहित विभिन्न बैंकों, म्युचल फंड में 75 लाख, विभिन्न पॉलिसी साढ़े 62 लाख, एलआईसी 25 लाख सहित कुल 11 करोड़, 38 लाख, 90 हज़ार 425 रुपए की चल संपति आई है।
इसके साथ ही 12 लाख 70 हज़ार रुपए के सोने व डायमंड के गहने भी हैं। इसके साथ ही अंचल संपति में गुडगांव हरियाणाा में रजिडेंसियल बिल्डिगं, शिमला में घर सहित अन्य अंचल संपति को मिलाकर पांच करोड़ 30 लाख रुपए वेल्यू है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आंनद शर्मा को किसी भी बैंक व सरकारी ऋण का कोई भी कर्ज नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।