रेलवे विस्तार को लेकर निचले हिमाचल से हो रहा भेदभाव: डा. राजेश शर्मा

रेलवे विस्तार को लेकर निचले हिमाचल से हो रहा भेदभाव: डा. राजेश शर्मा
WhatsApp Channel Join Now


रेलवे विस्तार को लेकर निचले हिमाचल से हो रहा भेदभाव: डा. राजेश शर्मा


धर्मशाला, 21 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने कहा कि केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बावजूद रेलवे विस्तार के लिए निचले हिमाचल से भेदभाव किया जा रहा है। पठानकोट से जोगिंद्रनगर के लिए कागड़ा से होकर जाने वाली रेलवे सुविधा का हाल यह है कि भाजपा के कार्यकाल में रेल चलना ही बंद हो गई है।

इतना ही नहीं कांगड़ा सहित हिमाचल से चुनकर दिल्ली पहुंचे प्रतिनिधि भी इस अहम मुद्दे पर चुपी साधे बैठे हैं। जबकि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनते ही कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारकरण का काम शुरू हो गया था। इतना ही नहीं हर जिला में हैलीपैड और हैलीपोर्ट बनाने को प्राथमिकता बनाकर मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदेश के कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू किए हैं।

मंगलवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता डा. राजेश शर्मा ने दावा किया है कि हिमाचल की तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है, इसलिए हाल में होने वाले पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोग भाजपा के जुमलों के तंग आ चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story