कॉलेज छात्रा मौत मामला : तीन महीने की मेडिकल हिस्ट्री की जांच करेगा मेडिकल बोर्ड
धर्मशाला, 09 जनवरी (हि.स.)।
धर्मशाला छात्रा मौत मामले में गठित मेडिकल बोर्ड मृतक छात्रा के तीन माह की मेडिकल हिस्ट्री की जांच करेगा। वहीं फारेंसिक जांच हेतू भेजे गए मोबाइल की जांच रिपोर्ट पुलिस को जल्द मिलने की उम्मीद है। पुलिस प्रशासन की मानें तो इस मामले की पूरे वैज्ञानिक माध्यम से जांच की जा रही है। रैगिंग से जुड़ी हर पहलू बारे अधिक से अधिक लोगों को जांच में शामिल करने पर पुलिस फोकस कर रही है, जिससे कि मामले में पारदर्शिता आए।
एएसपी जिला कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि धर्मशाला छात्रा मामले में पुलिस की विशेष टीम लगातार साक्ष्यों को एकत्रित कर रही है। मृतक छात्रा की विभिन्न अस्पतालों से तीन माह की मेडिकल हिस्ट्री को एकत्रित किया गया है, जिसकी जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है तथा पुलिस द्वारा सभी मेडिकल रिपोर्टस, मेडिकल बोर्ड को भेज दी गई हैं। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट को मामले की जांच में शामिल किया जाएगा, जिससे कि पुलिस जांच आगे बढ़ सके। मोबाइल को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, उम्मीद है कि जल्द ही इसके साक्ष्य भी पुलिस को मिलेंगे, जो कि जांच में सहयोग करेंगे।
एएसपी ने बताया कि रैगिंग से जुड़ी चीजों बारे आरोपियों, कालेज में पढ़ने वाले स्टूडेंटस और प्रोफेसर्स को जांच में शामिल किया जा रहा है। जितने ज्यादा लोगों को जांच में शामिल किया जाएगा, उतनी मामले में पारदर्शिता आएगी। पुलिस टीम हर पहलू का बारीकी से अध्ययन कर रही है और शिकायतकर्ता पिता की स्टेटमेंट कोर्ट में करवाई गई है। मामले की जांच वैज्ञानिक माध्यम से की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

