राजनीति नहीं, पीड़ित परिवार के लिए न्याय सर्वोपरि : देवेन्द्र जग्गी
धर्मशाला, 03 जनवरी (हि.स.)। धर्मशाला कॉलेज छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा है कि एक मासूम बच्ची की असामयिक मृत्यु ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। यह अत्यंत दुखद, पीड़ादायक और संवेदनशील घटना है। ऐसे समय में राजनीति करना न केवल अनुचित है, बल्कि मानवीय मूल्यों के भी विरुद्ध है। मेरी स्पष्ट और एकमात्र प्राथमिकता पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना है।
शनिवार को जारी एक प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ निरंतर संपर्क में हैं और उनकी भावनाओं, पीड़ा और अपेक्षाओं को भली-भांति समझते हैं। यह कहना आवश्यक है कि इस मामले में प्रशासन और पुलिस द्वारा जो भी कार्रवाई की जा रही है, उससे पीड़ित परिवार पूर्णतः संतुष्ट है। जांच की प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और गंभीरता के साथ आगे बढ़ रही है।
पूर्व मेयर ने कहा कि मामले के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जांच पूर्ण होने के उपरांत कानून के अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने सभी से अपील की है कि इस अत्यंत संवेदनशील विषय पर अफवाहों और राजनीति से दूर रहकर, पीड़ित परिवार के साथ संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण से खड़े हों। न्याय की प्रक्रिया को मजबूत करना और पीड़ित को भरोसा देना ही इस समय समाज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

