उप-चुनावों के बाद देहरा को मिलेगी बड़ी सौगात : सुक्खू
धर्मशाला, 30 मई (हि.स.)। देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है। देहरा के विधायक निर्दलीय हैं, उन्हें इस्तीफा देने की क्या जरूरत थी। भाजपा ने उन्हें भी खरीद लिया है। जो विधायक निर्दलीय जीता है, उसका इस्तीफा देना कई सवाल खड़े करता है। देहरा को आगामी उप-चुनावों के लिए एक बड़ी सौगात मिलने वाली है जिसका देहरा वासियों को लंबे समय से इंतजार था। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत देहरा के मूहल है जनसभा को संबोधित करते हुए कही। देहरा का एक बड़ी सौगात देने की बात कह कर मुख्यमंत्री ने इशारों ही इशारों में उसे जल्द जिला बनाने की बात कह दी।
सुक्खू ने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है। साथ ही हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार स्थिर है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की छह सीटों पर हो रहा चुनाव कांग्रेस और भाजपा का चुनाव नहीं बल्कि ईमानदारी बनाम बईमानी के बीच है। जिन पूर्व विधायकों ने धन के लालच में अपना ज़मीर बेच दिया, उनका समर्थन भाजपा कार्यकर्ताओं को भी नहीं करना चाहिए। लोगों को पार्टी समर्थन से हट कर बेईमानों के विरूद्ध मतदान करना चाहिए ताकि ईमान बेचने वालों को सबक सिखाया जा सके।
सुक्खू ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा की जीत तय है। इस संसदीय क्षेत्र से भाजपा पार्टी के लंबे समय से सांसद रहे हैं लेकिन वह जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।