चैत्र नवरात्र : श्री चामुंडा मंदिर में 37 पुलिस जवान और 15 होम गार्ड संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा
धर्मशाला, 23 मार्च (हि.स.) आगामी नौ अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्र के दौरान श्री चामुण्डा नन्दिकेश्वर धाम मंदिर में 37 पुलिस जवान और 15 होम गार्ड सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। इस अवसर पर 31 विद्वान पंडित और 15 सहायक पंडित धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। सफाई व्यवस्था का जिम्मा सुलभ शौचालय संगठन को दिया गया है। बिजली पानी का जिम्मा सम्बंधित विभागों को दिया गया है।
धार्मिक अनुष्ठान में यजमान सुभाष कुमार अविनाश उपाध्याय होंगे। इसी तरह आदि हिमानी चामुण्डा में भी हवन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें यजमान मनोज कुमार और अनूप कुमार होंगे। यह फैसला शनिवार को श्री चामुण्डा नन्दिकेश्वर धाम मंदिर न्यास की बैठक तथा एसडीएम धर्मशाला एवं सहायक मंदिर आयुक्त संजीव बोध की अध्यक्षता में लिए गए। वहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से पीएचसी बडोई और आर्युवेदिक चिकित्सालय श्री चामुण्डा को जिम्मा सौंपा गया है।
मंदिर परिसर में 24 सीसीटीवी कैमरे स्थायी तौर पर स्थापित किए गए हैं जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।