गांवों की समस्याओं के अनुरूप हो रहा गांवों का विकास : आरएस बाली

WhatsApp Channel Join Now
गांवों की समस्याओं के अनुरूप हो रहा गांवों का विकास : आरएस बाली


धर्मशाला, 31 दिसंबर (हि.स.)। कांगड़ा जिला के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव की समस्या के अनुसार गांव का विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। यह उद्गार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने बुधवार को पंचायत थाना खास में पंचायत सामुदायिक भवन, पटवार कार्यालय, उप-स्वास्थ्य केंद्र और पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए कहे।

उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रत्येक पंचायत का दौरा करके पंचायत की समस्या को जानते हुए पंचायत की समस्याओं के अनुरूप उसका विकास करने का उन्होंने लक्ष्य लिया है। उन्होंने कहा इस पंचायत में पंचायत भवन सामुदायिक भवन के खुलने से पंचायत के ग्रामीणों को उसका लाभ होगा वहीं पंचायत में पुस्तकालय के खुलने से बच्चों में पढ़ने की प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी।

उन्होंने कहा पटवार कार्यालय के पंचायत में खुल जाने से ग्रामीणों को इसका बेहतर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा पंचायत को उप स्वास्थ्य केंद्र मिलने से इस पंचायत के साथ-साथ अन्य पंचायतों को भी यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। ग्रामीण घर द्वार अपना बेहतर इलाज करा सकेंगे।

पंचायत एवं सामुदायिक भवन पर 4 लाख, पुस्तकालय पर 2.5 लाख, उप- स्वास्थ्य केंद्र पर 29 लाख और पटवार कार्यालय के ऊपर लगभग 5 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा नगरोटा को 300 करोड़ रुपये से आकर्षक और सुन्दर बनाने का कार्य चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story