केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री बुधवार को धर्मशाला दौरे पर
धर्मशाला, 1 अक्टूबर (हि.स.)।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा दो अक्टूबर को एक दिवसीय धर्मशाला दौरे पर आ रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री दो अक्टूबर बुधवार को सुबह 9:00 बजे दिल्ली से गगल एयरपोर्ट पंहुचेंगे। प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी एडवोकेट विश्वचक्षु पुरी ने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय राज्य मंत्री एयरपोर्ट से होटल धौलाधार पंहुचेंगे जहां वह साढ़े नौ बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री सर्किट हाउस में साढ़े 10 बजे एक पौधा मां के नाम के तहत पौधा रोपित करेंगे। 11 बजे केंद्रीय राज्य मंत्री धर्मशाला बस अड्डा में स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।