कांग्रेस भ्रष्टाचार और घोटालों की जननी : अनुराग ठाकुर

कांग्रेस भ्रष्टाचार और घोटालों की जननी : अनुराग ठाकुर
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस भ्रष्टाचार और घोटालों की जननी : अनुराग ठाकुर


धर्मशाला, 09 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कांगडा में कहा कि कांग्रेस हमेशा से भ्र्ष्टाचार की जननी के तोर पर ही कार्य करती रही है। उनके बड़े नेता पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक भ्र्ष्टाचार में डूबे रहे और भ्र्स्ताचारियों को ही पनाह देकर पैदा करते रहे। आज भी कांग्रेस के एक सांसद के पास छापेमारी के दौरान इतना धन मिला की गिनती करने वाली मशीनें तक हांफ गई।

उन्होंने कहा कि आज जिन भी पार्टियों के साथ कांग्रेस का गठबंधन चल रहा है वो सब कहीं न कहीं भ्रष्टाचार में डूबी रही हैं, केजरीवाल जैसे लोगों की पार्टी का तो हाल बेहाल है। इनके मंत्री भ्रष्टाचार के चलते सरकार में कम जेल में ज्यादा हैं, ये सब एक ठगबंधन बना है जिसमें ठगने वाले सभी एकसाथ आ गए हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा की कांग्रेस और क्रप्शन दोनों सगी बहनें हैं अगर इनमें से एक को ले आओ तो दूसरी अपने आप साथ में आ जाती हैं।

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के नलेटी जाने से पूर्व गगल हवाई अड्डे पर अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।

केंद्रीय मंत्री खेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज देश तरक्की और उन्नति की राह पर अग्रसर है। आज उनके नेतृत्व में गरीबों के कल्याण और देश के विकास के लिए अनेकों योजनाएं चलाई गईं जिसके कारण पिछले 9 सालों में चार करोड़ पक्के मकान, 12 करोड़ शौचालय, 13 करोड़ नल से जल और हर गाँव हर घर बिजली पहुंचाने का कार्य हुआ।

उन्होने कहा कि वर्ष 2047 से पहले हम भारत को एक विकसित देश बनाएंगे, जिसमें हर भारतीय अपनी अहम भूमिका निभायेगा। उन्होंने कहा कि इसके जरिये एक और गरीबों का कल्याण देश का विकास और विकसित भारत का निर्माण इसकी उपलब्धि होगी, वहीं लाभार्थियों को जागरूकता भी मिलेगी।

अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार के एक साल के कार्यकाल के मुकम्मल होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा साल पूरा हुआ इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं मगर फिर भी उन्हें याद करवाना चाहते हैं कि जो उन्होंने प्रदेश के लोगों को गारंटियां दी थीं वो सब फेल हो चुकी हैं।

अनुराग ने कहा कि जिन बहनों को उन्होंने हर माह 15-15 सौ रुपये देने का वायदा किया था वो आज तक नहीं दिया। ऐसे में आज हर बहन का 18-18 हजार रुपये का कर्ज इस सरकार के ऊपर देनदारी के तौर पर है। वहीं उन नौजवानों का कर्जा इस सरकार पर है जिन्हें 600 करोड़ रूपये के स्टार्टअप योजना के तहत स्वरोजगार देना था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हर सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ताकतवर और प्रतिभाशाली नेताओं की सूची में शुमार हैं। उन्होंने कहा कि बीते चार साल से नरेंद्र मोदी की नीतियों का विदेश ने भी लोहा माना है। नरेंद्र मोदी गारंटियों की भी गारंटी हैं वो जो कहते हैं करके दिखाते हैं।

वहीं उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी द्वारा अपने पिता की किताब में राहुल गांधी पर एम और पीएम की जानकारी न होने की टिप्पणी पर किये गये सवाल पर कहा कि प्रणव दा बहुत अनुभवी नेता थे जिनके साथ उन्हें भी बतौर सांसद काम करने का मौका मिला। उन्होंने भले ही अपना सम्पूर्ण जीवन कांग्रेस में खपा दिया मगर अपनी बात को प्रखरता से जानने के लिये जाने जाते थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ़ करते हुये उन्हें हमेशा सीखते रहने वाला नेता करार दिया था।

अनुराग ने कहा कि आज अपनी किताब में उन्होंने राहुल गांधी के बारे में अगर कुछ लिखा है तो वो अपने निजी अनुभव के आधार पर ही लिखा होगा क्योंकि राहुल गांधी अपनी बचकानी हरकतों से कई बार उन्हें हैरत में डाल चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story