कांगड़ा, चंबा तथा उना जिलों में संचालित विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा

कांगड़ा, चंबा तथा उना जिलों में संचालित विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
कांगड़ा, चंबा तथा उना जिलों में संचालित विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा


धर्मशाला, 28 दिसंबर (हि.स.)। कांगड़ा मंडल के तहत कांगड़ा, चंबा, उना जिला में भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर वीरवार को मंडलायुक्त ए. शायनामोल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा, स्टार्टअप, जनधन योजना, छात्रवृत्तियों, मनरेगा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा विभिन्न शिक्षा संस्थानों में निर्मित हॉस्टल को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर मंडलायुक्त ए शायनमोल ने कहा कि योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा विभिन्न योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण किया जाए ताकि पात्र लोगों को लाभ मिल सके।

अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं की भी विशेष तौर पर समीक्षा की गई तथा इन योजनाओं के तहत अर्जित उपलब्धियों तथा प्राइमरी तथा मिडल स्कूलों में ड्राप आउट का अपडेट डाटा भी मांगा गया है ताकि इस बाबत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्यों को सूचित किया जा सके। मंडलायुक्त ने कांगड़ा, चंबा तथा उना जिला के उपायुक्तों को पांच दिन के भीतर अपडेट डाटा उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story