कार्निवल के शुभारंभ पर दिव्यांग बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन
धर्मशाला, 24 दिसंबर (हि.स.)। कांगड़ा वैली कार्निवल के शुभारंभ अवसर पर बुधवार को पहले दिन साई स्टेडियम धर्मशाला में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडलायुक्त विनोद कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को मंच प्रदान करना, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना तथा खेलों के माध्यम से उन्हें सामाजिक रूप से जोड़ना है।
इन खेल प्रतियोगिताओं में हार्मोनी डे केयर सेंटर दाड़णू के 25 तथा सूर्या उदय सेंटर खनियारा के 31 दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

