कांगड़ा वैली कार्निवाल की छठी संध्या पर पंजाबी स्टार बब्बु मान होंगे विशेष आकर्षण

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 28 दिसंबर (हि.स.)। कांगड़ा वैली कार्निवाल की सोमवार को आयोजित होने वाली छठी संध्या पंजाबी स्टार नाइट के नाम रहेगी। इस दौरान मुख्य अतिथि पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली रहेंगे। इस विशेष संध्या का सबसे बड़ा आकर्षण प्रसिद्ध पंजाबी गायक बब्बु मान होंगे। बब्बु मान की मौजूदगी से कार्निवाल की छठी संध्या और भी यादगार बनेगी।

इसके अतिरिक्त सूची, रोहित वोहरा एवं वर्षा कटोच सहित अन्य कलाकार भी अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां देंगे।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि इस दिन महिला मंडल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, वहीं फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला भी इसी दिन खेला जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवाल न केवल जिले की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर देने के साथ-साथ पर्यटन को भी प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने जिला वासियों एवं पर्यटकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस भव्य पंजाबी स्टार नाइट का आनंद लें और आयोजन को सफल बनाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story