कांगड़ा कार्निवाल : सातवीं संध्या में रैप नाइट एवं धीरज शर्मा रहेंगे विशेष आकर्षण
धर्मशाला, 29 दिसंबर (हि.स.)।
कांगड़ा वैली कार्निवाल-2025 के अंतर्गत मंगलवार शाम की सातवीं सांस्कृतिक संध्या युवाओं, सामाजिक चेतना और समकालीन अभिव्यक्ति को समर्पित होगी। इस अवसर पर अर्की के विधायक संजय अवस्थी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस संध्या की विशेष थीम रैप नाइट एवं चिल्ड्रेन ऑफ द स्टेट रखी गई है, जिसके माध्यम से युवाओं की आवाज, सामाजिक सरोकारों, एकता और रचनात्मक अभिव्यक्ति को मंच प्रदान किया जाएगा।
उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि
दिन में कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिला सशक्तिकरण, सहभागिता और आत्मनिर्भरता से जुड़े संदेश प्रस्तुतियों के माध्यम से दिए जाएंगे।
वहीं सांस्कृतिक संध्या के दौरान पैराडाक्स और इनसेन कोमिक विशाल शर्मा की प्रस्तुति युवाओं के लिए मुख्य आकर्षण रहेगी।
उपायुक्त ने बताया कि वी आर वन तथा धीरज शर्मा द्वारा दी जाने वाली विशेष प्रस्तुतियां सामाजिक एकता, सद्भाव और सकारात्मक सोच का संदेश देंगी। यह सांस्कृतिक संध्या मनोरंजन के साथ-साथ समाज को जागरूक करने का भी सशक्त माध्यम बनेगी। बैरवा ने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवाल केवल मनोरंजन का उत्सव नहीं, बल्कि स्थानीय संस्कृति, युवाओं की प्रतिभा और सामाजिक विषयों को सामने लाने का प्रभावी मंच है। ऐसे आयोजनों से न केवल कलाकारों को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

